
Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2025: बिहार सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए बिहार बेरोजगार भत्ता योजना शुरू की गई है। जिसमें नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को नौकरी प्राप्त होने तक या अधिकतम 2 साल तक ₹1000 प्रति माह दिए जाएंगे। इस राशि से लाभार्थी अपने व्यक्तिगत खर्चे खुद उठा पाएंगे जब तक की उन्हें नौकरी नहीं मिल जाती। योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 12वी पास होना जरूरी है।
अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते है तो बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत आवेदन कर सकते है। इस लेख में बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है, इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी। इसलिए आपसे हमारा निवेदन है कि आप इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है?
बिहार सरकार ने राज्य के बेरोजगार नागरिकों के लिए बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की है। जिसमें बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्राप्त होने तक हर महीने ₹1000 रुपए की सहायता राशि बेरोजगारी भत्ता के रूप में दी जाएगी। इसके लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ नौकरी प्राप्त होने तक या अधिकतम 2 साल तक दिया जाएगा। यह योजना शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए है।
नौकरी की तलाश करते समय यह धनराशि लाभार्थी को व्यक्तिगत जरूरत पूरा करने में मदद करेगी। इसी के साथ इस योजना के तहत सरकार द्वारा लाभार्थी को भाषा संवाद और बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण का नि:शुल्क कोर्स भी करवाया जाएगा जिससे लाभार्थी को नौकरी पाने में आसानी होगी। योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Bihar Berojgari Bhatta Yojana का उद्देश्य क्या है?
बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्राप्त होने तक व्यक्तिगत खर्चों के लिए वित्तीय मदद प्रदान करना है ताकि नौकरी की तलाश करने वाले नागरिक अपने व्यक्तिगत खर्चों का वहन खुद कर सकें। यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई है। इसमें लाभार्थियों को नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण और भाषा संवाद की ट्रेनिंग भी दी जाएगी जिससे लाभार्थी को नौकरी प्राप्त करने में आसानी होगी।
पशु शेड निर्माण के लिए मिलेगा 1.60 लाख रूपये तक सहायता राशि
Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2025 के लाभ
- बिहार सरकार द्वारा 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹1000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
- यह लाभ नौकरी प्राप्त होने तक या अधिकतम 24 महीने तक दिया जाएगा।
- इससे लाभार्थी नौकरी की तलाश करने के दौरान अपने खर्चों का वहन कर पाएंगे।
- इसमें निःशुल्क भाषा संवाद और बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त होगा।
- प्रशिक्षण के बाद एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा जिससे युवा आसानी से नौकरी प्राप्त कर पाएंगे।
Bihar Berojgari Bhatta Yojana के लिए पात्रता
- आवेदक बिहार राज्य से होना चाहिए।
- इसके लिए आवेदक कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।
- युवा आवेदक की आयु 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ केवल बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा।
- आवेदक के परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक को पहले से किसी भत्ता योजना का लाभ नहीं मिल रहा नहीं होना चाहिए।
बकरी फार्म के लिए मिलेगा 70% तक सब्सिडी, ऐसे करे आवेदन
बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- ईमेल आईडी
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
Bihar Berojgari Bhatta Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब इस वेबसाइट के होम पेज दिए गए “New Applicant Registration” विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, इसे ध्यान से भरकर सबमिट करे।
- रजिस्ट्रेशन के बाद “SHA (स्वयं सहायता भत्ता) योजना” विकल्प पर क्लिक करे।
- फिर लॉगिन पेज खुलेगा, इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर लें।
- लॉगिन के बाद आवेदन फार्म खुलेगा, इसमें पूछे गए विवरण दर्ज करें।
- फिर आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें। इस प्रकार आपका आवेदन हो जायेगा।
Bihar Berojgari Bhatta Yojana Status कैसे चेक करें?
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद वेबसाइट पर लॉगिन कर लें।
- लॉगिन करने के बाद “Current Application Status” विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक पेज खुलेगा, इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करें।
- इतना करते ही आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।