Maiya Samman Yojana 13th Installment – सभी महिलाओं के खाते में 13वीं किस्त इस दिन होगी जारी

Maiya Samman Yojana 13th Installment

Maiya Samman Yojana 13th Installment Date: मईयां सम्मान योजना के तहत पंजीकृत लाखों महिलाओं के खाते में 12वी किस्त की राशि ट्रांसफर हो चुकी है। अब जिन महिलाओं को 12वी किस्त मिल गई है उन्हें 13वीं किस्त का इंतजार है। झारखंड की मैया सम्मान योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई है जिसके तहत 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए की सहायता राशि दी जाती है ताकि वे अपनी छोटी-मोटी आवश्यकताओं को खुद पूरा कर पाएं।

इसी उद्देश्य से अब तक सरकार ने 12 किस्तें जारी कर दी है और अब जल्दी ही 13वी किस्त भी जारी होने वाली है। अगर आप भी इस योजना की लाभार्थी महिला है तो आज का यह लेख आपके लिए है। क्यूंकि इस लेख में आपको मईयां सम्मान योजना की 13वी किस्त कब आएगी, इसका लाभ किन्हें मिलेगा और भुगतान विवरण कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी।

मईयां सम्मान योजना क्या है?

झारखंड सरकार ने राज्य की महिलाओं को आर्थिक मदद देने के लिए मईयां सम्मान योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाती है ताकि वे अपनी जरूरतों को खुद पूरा कर सके। 18 से 50 वर्ष की सभी पात्र महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है। अब तक सरकार ने इस योजना की 12 किस्तें जारी कर दी है और अब जल्दी ही 13वी किस्त भी आने वाली है।

Maiya Samman Yojana 13th Installment Date

झारखंड सरकार ने अभी हाल ही में मईया सम्मान योजना की 12वी किस्त जारी की है और यह राशि सभी लाभार्थी महिलाओं के खाते में पहुंच चुकी है। यह सहायता राशि जुलाई महीने की थी लेकिन अब अगस्त महीने की 13वीं का समय भी आ चूका है ऐसे में सभी महिलाओं को अब 13वीं किस्त के जारी होने का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मईयां सम्मान योजना की 13वीं किस्त की राशि 31 अगस्त 2025 के तक जारी हो सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इसलिए अभी आपको आधिकारिक सुचना जारी होने का थोड़ा इंतजार करना होगा।

सिलाई मशीन खरीदने के लिए मिलेगा 15000 रूपये का लाभ, ऐसे करे आवेदन

मईयां सम्मान योजना की 13वीं किस्त के लिए पात्रता

  • इसके लिए आवेदिका महिला झारखंड की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • योजना के लिए महिला की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इसके लिए महिला या महिला के परिवार में कोई सदस्य सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • यदि महिला का परिवार टैक्स पेयर की श्रेणी में आता है तो उस परिवार की किसी भी महिला को लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • इसके लिए आवेदिका महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • परिवार में ट्रैक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • इसके लिए आवेदिका महिला का एकल बैंक खाता होना जरूरी है जो डीबीटी से लिंक हो।
  • यदि आवेदन या दस्तावेज में त्रुटि पाई जाएगी तो आवेदन रद्द हो सकता है जिसके बाद योजना का लाभ महिला को नहीं मिलेगा। 

पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त कब आएगी

Maiya Samman Yojana 13th Installment Status कैसे चेक करें?

मईयां सम्मान योजना की 13वी किस्त आने के बाद आप इसक स्टेटस ऑनलाइन इसका स्टेटस चेक कर पाएंगे। अभी आप 12 किस्तों का भुगतान विवरण चेक कर सकते हैं। इसके लिए पूरी प्रक्रिया निचे दी गई है –

  • सबसे पहले आपको मईयां सम्मान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब होम पेज में दिए गए “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा, इसमें लॉगिन आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन कर लें।
  • लॉगिन करने के बाद “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” पर क्लिक करे।
  • अगले चरण में फिर एक पेज खुलेगा, इसमें अपनी आवेदन संख्या, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करे।
  • इसके बाद दिए गए “ओटीपी प्राप्त करें” विकल्प पर क्लिक कर लें।
  • इतना करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे सही स्थान पर दर्ज करके वेरीफाई करे।
  • ओटीपी सत्यापन के बाद आपको अगले पेज में अब तक हुए सभी किस्तों की स्थिति दिख जाएगी।
  • आप चेक कर सकते हैं कि 12वीं और 13वीं किस्त खाते में जमा हुई है या नहीं।

Leave a Comment